Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में आज (28 जनवरी 2025) सुबह धुंध रहने का अनुमान है. उसके बाद आसमान साफ रहेगा. बुधवार (29 जनवरी) से सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची और उसके आसपास के इलाकों समेत झारखंड में दो फरवरी तक इसी तरह का मौसम रहेगा.
सुबह में कोहरा या धुंध छाए रहने का अनुमान
28 जनवरी की सुबह में धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहेगा. 29 जनवरी से दो फरवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध रहने के आसार हैं. इसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने इस दौरान कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
रांची और उसके आसपास कैसा रहेगा मौसम?
रांची और उसके आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 जनवरी की सुबह में धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहेगा. 29 जनवरी से सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. दो जनवरी तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: गिरने लगा झारखंड का तापमान, फिर बढ़ी कनकनी, जानें कितना गिरा पारा
गुमला रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 04.2 डिग्री सेल्सियस गुमला में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान

ये भी पढ़ें: झारखंड में इन लैम्पस और पैक्स में मिलेंगी अब प्रज्ञा केंद्र की सेवाएं, मुख्य सचिव अलका तिवारी ने दिया निर्देश
ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: सुदेश महतो पहुंचे धनबाद, हिलटॉप हिंसक झड़प और MP ऑफिस में आगजनी पर क्या बोले?
ये भी पढ़ें: Road Accident In Giridih: गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, चार साल के बच्चे समेत दो की ले ली जान