Jharkhand Weather: रांची-आज महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) है. इसे लेकर चारों तरफ उल्लास है. महाशिवरात्रि पर झारखंड में मौसम के मिजाज की बात करें तो बुधवार को आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. रांची और उसके आसपास के इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.
आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 27 फरवरी को उत्तर पश्चिमी भाग में आंशिक बादल छा सकते हैं, जबकि शेष भागों में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 28 फरवरी को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहेगा.
धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान
झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

झारखंड के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान

धीरे-धीरे ठंड की विदाई
झारखंड में धीरे-धीरे ठंड की विदाई होगी और तापमान में वृद्धि से गर्मी का अहसास होने लगेगा. मार्च से तेज धूप का पूर्वानुमान है. तपती गर्मी लोगों को परेशान करेगी.
ये भी पढ़ें: JAC Paper Leak Case: झारखंड में ऐसे हुआ था मैट्रिक का पेपर लीक, मजदूर बनकर प्रश्न पत्र निकालनेवाले छह अरेस्ट
ये भी पढ़ें: Road Accident: महाकुंभ से ओडिशा होते आंध्र प्रदेश लौट रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे 60 श्रद्धालु
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि आज, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शिव बारात, शामिल होंगे भूत, पिशाच, यक्ष और गंधर्व