Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. झमाझम बारिश से लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी. ईद और सरहुल के बाद दो अप्रैल से मौसम बदलेगा. झारखंड में दो और तीन अप्रैल को कई जिलों में बारिश होगी. इसके बाद मौसम फिर शुष्क हो जाएगा.
गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के कई हिस्सों में दो और तीन अप्रैल को बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. फिर चार अप्रैल से मौसम शुष्क हो जाएगा. अभी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
ईद पर 35 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान
ईद के दिन (सोमवार) भी राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. ईद के दिन मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को भी राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सबसे अधिक गर्म बोकारो रहा. वहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में ड्राइवर, टेलर और कुक रातोंरात बन चुके हैं करोड़पति, 49 रुपए से दर्जी ने जीते सर्वाधिक 3 करोड़
दो और तीन अप्रैल को बारिश के आसार
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दो अप्रैल को पलामू प्रमंडलवाले इलाके में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. तेज गति से हवा भी चल सकती है. दो अप्रैल को झारखंड के पांच जिले लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा और गढ़वा में बारिश का अनुमान है. तीन अप्रैल को तेरह जिले कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कल्पना संग पहुंचे ननिहाल, अन्नप्राशन में हुए शामिल