Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड के तीन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. यहां गरज के साथ बारिश होनेवाली है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम के मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये तीन जिले बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें.

तपती गर्मी के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें
झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं. सुबह से ही तीखी धूप से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. तपती गर्मी के बीच राहत की खबर है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. गरज के साथ बारिश होगी और वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
अगले छह दिन तक बदला रहेगा मौसम
झारखंड में अगले छह दिन तक मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहेगा. इस दौरान न सिर्फ तेज हवाएं चलेंगी, बल्कि गरज के साथ बारिश भी होगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हफ्तेभर मौसम में तल्खी नहीं दिखेगी. झमाझम बारिश से लोगों को सुकून मिलेगा.
27 अप्रैल को हो सकती है ओलावृष्टि
झारखंड में यूं तो दो मई तक बारिश के आसार हैं, लेकिन मौसम विभाग ने 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है.
गर्मी और उमस से मिलेगी राहत
रांची और आस-पास के इलाकों का मौसम भी बदला-बदला रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दो मई तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. इस कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: एक महीने में 30 सड़क दुर्घटनाएं और 22 लोगों की मौत, मार्च में वसूला गया 31.51 लाख रुपए जुर्माना