Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. कुछ ही देर में चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, गिरिडीह, लोहरदगा, लातेहार और पलामू जिले के कुछ भागों में चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिलेगी. अगले तीन घंटे के अंदर इन जिलों में बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के चतरा, हजारीबाग और कोडरमा जिले में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलनेवाली है. अगले दो से तीन घंटे में यहां बारिश होने की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वज्रपात का येलो अलर्ट जारी
झारखंड के गढ़वा, गिरिडीह, लोहरदगा, लातेहार और पलामू जिले में कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलेगा और झमाझम बारिश होगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. आज राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है. अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: झामुमो के महाधिवेशन में कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी और वक्फ संशोधन कानून पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें: झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में गरजे हेमंत सोरेन- उत्पीड़न से परेशान जनता ने डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंका