Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इससे पहले हवाएं चल रही थीं. बादल गरज रहे थे. मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, लोहरदगा, पलामू और सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बोकारो और रामगढ़ में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बोकारो और रामगढ़ जिले में भी मौसम का मिजाज बदलेगा. कुछ ही घंटे में वहां भी मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. आज राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है. अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
मंगलवार को ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड में फिलहाल बारिश होती रहेगी. 15 अप्रैल मंगलवार को दक्षिण पूर्वी, निकटवर्ती मध्य और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, मेघ गर्जन और तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
20 अप्रैल तक बारिश के आसार
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 20 अप्रैल तक राज्य में बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 18 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है. तेज हवाएं, बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के इन 8 जिलों में बदलनेवाला है मौसम, कुछ ही देर में होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी