Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून की बारिश के बीच अब तापमान में गिरावट आने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि आने वाले 3 दिन के बाद झारखंड के उच्चतम तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी. 2 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. साथ ही यह भी कहा है कि मंगलवार 22 जुलाई को राज्य में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
आंधी-तूफान के साथ बारिश-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. कहा है कि कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चल सकतीं हैं. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून ट्रफ जम्मू, चंडीगढ़, वाराणसी, रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.
24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर
इसका असर झारखंड पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे सटे इलाकों में बना हुआ है. इतना ही नहीं, 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका भी असर झारखंड में देखने को मिलेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुमला में हुई 144.5 मिलीमीटर वर्षा
हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा. कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 144.5 मिलीमीटर वर्षा गुमला में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 37.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें : दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर महादेव से गूंजा बाबाधाम, 2 लाख से कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें PHOTOS
झारखंड के 21 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा
झारखंड में 21 जुलाई 2025 तक 640.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. यह सामान्य से 59 फीसदी अधिक है. बिहार में 1 जून से 21 जुलाई के बीच 403.4 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. पाकुड़, गोड्डा, देवघर को छोड़ सभी 21 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : आत्मदाह करने पहुंचीं सब्जी दुकान चलाने वाली महिलाएं, डीसी ऑफिस पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, फिर जानें क्या हुआ
सबसे ज्यादा 1180 मिमी पूर्वी सिंहभूम में बरसा मानसून
इस साल अब तक मानसून के सीजन में सबसे ज्यादा 1180 मिलीमीटर वर्षा पूर्वी सिंहभूम जिले में रिकॉर्ड की गयी है. राजधानी रांची में 955.4 मिलीमीटर, डालटनगंज में 809.5 मिलीमीटर, बोकारो थर्मल में 734.7 मिलीमीटर और चाईबासा में 758.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
इसे भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाला रवि हंसमुखलाल गोधरिया गुजरात से गिरफ्तार
रांची में दिन में एक या दो बार होगी वर्षा
मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 22 जुलाई को सामान्यत: आसमान में बादल छाये रहेंगे. दिन में एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. उच्चतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें
Dhan Ropni in Ranchi: मानसून की बारिश रुकी, तो खेतों में उतरे किसान, रांची में शुरू हुई धनरोपनी
Air India Express News: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खेद जताया, रांची से जुड़ा है मामला
हजारीबाग में डायन बिसाही का आरोप लगाकर विधवा के बाल काटे, निर्वस्त्र करके घुमाया, 20 हजार रुपए लिये