Heavy Rain Alert: मौसम विभाग झारखंड के लातेहार समेत पांच जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी रांची से सटे लातेहार, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में बारिश का ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया है. राज्य के कई हिस्सों में 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.
तेज हवाएं चलेंगी
मालूम हो कि सावन शुरू होते ही झारखंड के कई इलाकों में बारिश के अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बार राज्य में मौसम जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 जुलाई 2025 को देवघर, दुमका समेत 11 जिलों में बारिश की आशंका है. इस दौरान आसमान में काले बादल छाये रहेंगे. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD की ओर से गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
15 जुलाई को बारिश की संभावना
वहीं, आईएमडी ने बताया गया कि 15 जुलाई 2025 को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश हो सकती है. रांची मौसम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड में 15 जुलाई तक हल्के से मध्यम बारिश होगी. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.
5 जिलों में सामान्य से कम हुई बारिश
मौसम विभाग के ने जानकारी दी कि झारखंड में एक जून से 12 जुलाई के बीच बारिश सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक रही. इस दौरान 504.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो 307 मिलीमीटर के मुकाबले अधिक है. हालांकि, झारखंड के 5 जिलों में एक जून से 12 जुलाई 2025 के बीच जितनी वर्षा होनी चाहिए थी. उससे 21 से 29 प्रतिशत तक कम बारिश हुई. इन जिलों में देवघर, गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं.
यह भी पढ़ें खुशखबरी: झारखंड में 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति; ऑडिट के बाद 500 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री