22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: सिमडेगा के बानो में झूम के बरसे बदरा, झारखंड का तापमान गिरा, जानें कब आयेगा मानसून

Jharkhand Weather: रांची के मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि झारखंड में 17 से 19 जून के बीच मानसून दस्तक देगा. इस दौरान कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में मानसून के प्रवेश से पहले 6 जिलों में 16 जून को भारी बारिश होगी. इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रह सकती है.

Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम करवट लेने लगा है. राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. सिमडेगा जिले के बानो में आज सबसे अधिक 60 मिलीमीटर वर्षा हुई. अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयी है. इसके बाद राज्य का अधिकतम तापमान घटकर 39 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

16 जून को कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा

मौसम विभाग ने बताया है कि 17 से 19 जून के बीच झारखंड में मानसून दस्तक देगा. 16 जून से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश शुरू होगी. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज दोनों अलर्ट जारी किया है. सिमडेगा समेत कई जिलों में जोरदार बारिश के बाद रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज, बोकारो के उच्चतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.

किस जिले में कितना है अधिकतम तापमान

मौसम केंद्र के मुताबिक, रांची का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री, जमशेदपुर का 35.4 डिग्री, डालटनगंज का 39 डिग्री और बोाकरो का 37.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. इन सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. रांची का न्यूनतम तापमान बढ़कर 25.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. जमशेदपुर का 27.4 डिग्री, डाल्टनगंज का 30.5 डिग्री, बोकारो का 28.5 डिग्री और चाईबासा का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

17 से 19 जून के बीच झारखंड में मानसून की दस्तक

रांची के मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि झारखंड में 17 से 19 जून के बीच मानसून दस्तक देगा. इस दौरान कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में मानसून के प्रवेश से पहले 6 जिलों में 16 जून को भारी बारिश होगी. इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रह सकती है.

झारखंड, बंगाल, बिहार में कब आयेगा मानसून?

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून इस वक्त मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी और बालूरघाट से गुजर रहा है. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के गुजरात और विदर्भ के कुछ हिस्सों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पहुंच जाने की स्थितियां बन रहीं हैं. इसके 3 दिन बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

आज 16 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, हर जिले का रेट यहां जानें

Weather Alert: 16 से 19 जून तक झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

17 से 19 जून के बीच झारखंड में शुरू होगी मानसून की बारिश, बोले मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद

नर्सों की वैवाहिक ट्रांसफर नीति की मांग को मिला एनजीओ का समर्थन

झारखंड कांग्रेस निकालेगी 3 दिवसीय हूल पदयात्रा, केशव महतो कमलेश ने बनायी कमेटी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel