Jharkhand Weather : राजधानी रांची के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. सुबह से कड़ी धूप और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश की ठंडी बूंदों से बड़ी राहत मिली. 11 जून के बाद से झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश होगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कब होगी मानसून की एंट्री?
झारखंड के सभी हिस्सों में 10 से 13 जून तक बारिश हो सकती है. 11 से 13 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद मानसून की बारिश झारखंड में हो सकती है. इस दौरान झारखंड के अलग-अलग हिस्सों का अधिकतम तापमान भी 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. न्यूनतम तापमान भी 23-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?
बीते 24 घंटे में डाल्टेनगंज का तापमान सबसे अधिक 40.1 डिग्री सेसी दर्ज किया गया. जबकि राजधानी रांची का तापमान सबसे कम 22 डिग्री सेसी दर्ज किया गया. रांची का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेसी रहा.
इसे भी पढ़ें
Viral Video : बाइक से चाबी निकालने की कोशिश ट्रैफिक सिपाही को पड़ी भारी, सस्पेंड
ऑपरेशन सिंदूर में घायल बीएसएफ जवान पहुंचा परिवार के पास, गोमो स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
रांची में 982 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, चालान जमा नहीं करने समेत कई कारणों से हुई कार्रवाई