Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन के असर से झारखंड की राजधानी में झमाझम बारिश हुई. करीब आधे घंटे की बारिश में ही सड़कों पर नाली का काला (गंदा) पानी बहने लगा. दूसरी तरफ, खराब मौसम की वजह से विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं. 2 विमानों को डायवर्ट करना पड़ा और 5 विमान देर से रांची पहुंचे.
एक विमान को कोलकाता, दूसरे को भुवनेश्वर डायवर्ट किया
राजधानी रांची में सोमवार को मौसम खराब होने के कारण विमान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेंगलुरु-रांची विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो की मुंबई-रांची फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा. इसके अलावा कम से कम 5 विमानों के आने में देर हुई.
देर से आये ये विमान
इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर दोपहर 1:52 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का बेंगलुरु-रांची विमान दोपहर 3:15 बजे के स्थान पर 3:35 बजे और एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान शाम 4:45 बजे के स्थान पर शाम 6:45 बजे रांची आया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सड़कों पर बहने लगा नाली का पानी
उधर, राजधानी रांची में कई जगह बारिश की वजह से सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने लगा. यह स्थिति नालियों के जाम रहने के कारण हुई. बारिश होने पर जाम पड़ी नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है. कोकर, मेन रोड, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, कांके रोड, रातू रोड, मधुकम में जलजमाव हो गया. काफी देर तक बारिश का पानी सड़कों पर जमा रहा.
बकरी चरा रहे युवक की वज्रपात से मौत
उधर, बकरी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. डोरंडा थाना क्षेत्र के बड़ा घाघरा में सोमवार की शाम खेत में बकरी चरा रहे अनूप कच्छप (30) की मौत हो गयी. यह बड़ाघाघरा का ही निवासी है.
इसे भी पढ़ें
संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत
एक ही पौधे में जमीन के नीचे आलू, ऊपर टमाटर, ये कैसे हुआ?