24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में इस दिन प्रवेश कर सकता है मॉनसून, रांची समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में संताल परगना के रास्ते 15 से 20 जून के बीच मॉनसून प्रवेश कर सकता है. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी रांची के कई इलाकों में दोपहर बाद बारिश की संभावना जतायी है. 12 जून तक आसमान में बादल छाये रह सकते हैं.

Jharkhand Weather: झारखंड में 15 से 20 जून के बीच संताल परगना के रास्ते मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार 7 जून को राज्य के पूर्वी एवं इसके निकटवर्ती मध्य भागों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, रविवार को उत्तर पश्चिम भाग को छोड़ कर शेष भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

रांची में दोपहर बाद बारिश के आसार

बताया गया कि शनिवार को राजधानी में बादल छाये रहेंगे. दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं. यह स्थिति 12 जून तक रह सकती है. मौसम विभाग ने 10 से 12 जून तक बादल छाये रहने और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों में वर्षा-वज्रपात की संभावना

झारखंड के कई जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में रांची, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, खूंटी, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं.

वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान बोकारो में सबसे ज्यादा 17 मिलीमीटर वर्षा हुई. जगन्नाथपुर, बानो, लोहरदगा, खूंटी, जामताड़ा, हजारीबाग, गुमला, धनबाद और देवघर में 0.5 मिलीमीटर से 17 मिलीमीटर तक वर्षा हुई.

इसे भी पढ़ें  Aaj Ka Mausam: राहत का दौर खत्म, अब आग उगलेगा सूरज, गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार, कैसा रहेगा आज का मौसम?

रांची का तापमान 33.8 डिग्री पहुंचा

झारखंड में शुक्रवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला दिखा. कई जिलों के तापमान में वृद्धि हुई. तो, राजधानी रांची के कई इलाकों में आसमान में बादल छाये रहे. इस दौरान राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है. लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में तापमान अभी और बढ़ेगा. इसलिए लोगों को गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. हालांकि, राज्य के 15 जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा-वज्रपात भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार

Jharkhand Liquor Scam: आय से अधिक संपत्ति मामले में विनय चौबे और करीबियों पर जांच तेज, सरकार से मिली अनुमति

Jharkhand Bhawan: झारखंड भवन में कमरा नहीं मिलने पर आहत दिखे पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, धरना दिया

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel