24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: जमशेदपुर और रांची में 47 दिन में एक साल की बारिश का कोटा पूरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड पर मौसम लगातार मेहरबान है. स्थिति यह है कि झारखंड में सामान्य से 70 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) और राजधानी रांची में मानसून की बारिश का आलम यह है कि महज 47 दिन में एक साल की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. जानें आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है झारखंड का मौसम.

Jharkhand Weather: पूर्वी सिंहभूम इस साल मानसून की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गया है. पूर्वी सिंहभूम में मात्र 47 दिनों में 1014.5 मिमी बारिश हुई. झारखंड में मानसून के 122 दिनों (एक जून से 30 सितंबर) में बारिश का रिकॉर्ड 1023 मिलीमीटर है. इस तरह पूर्वी सिंहभूम में 47 दिन में सामान्य वर्षापात 397.2 मिमी है. इस तरह पूर्वी सिंहभूम में अब तक 155 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. इसी प्रकार दूसरे नंबर पर रांची है, जहां 47 दिन में 122 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.

रांची में 47 दिन में 823.7 मिमी बारिश हुई

मौसम विभाग के अनुसार, रांची में एक जून 2025 से अब तक 823.7 मिमी बारिश हो चुकी है. सामान्य वर्षापात 371 मिमी है. राज्य में अब तक 611.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 359.8 मिमी है. झारखंड में औसत से 70 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. एक दिन पूर्व राज्य में 5 जिले में सामान्य से भी कम बारिश थी, लेकिन गुरुवार को गोड्डा और पाकुड़ को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो गयी है.

हजारीबाग में हुई सबसे अधिक 25 मिमी बारिश

गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग में हुई. यहां 25 मिमी बारिश हुई. रांची में 5 मिमी, जमशेदपुर में 6 मिमी, मेदिनीनगर (पलामू) में 2 मिमी, बोकारो में 18 मिमी और चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) में 2 मिमी बारिश हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस हफ्ते बारिश से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते झारखंड में 3 दिनों तक बारिश से राहत मिल सकती है. कहीं-कहीं अलग-अलग समय में रुक-रुककर हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. रांची में बादल छाये रहेंगे. एक या दो बार कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. रांची में यह स्थिति 23 जुलाई तक बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें

Lightning Strike Kills: झारखंड में वज्रपात से 3 महिला समेत 7 की मौत, 2 घायल

Shravani Mela 2025: बासुकिनाथ में पूजा करने आये 2 कांवरियों की मौत, 75925 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से दूर होता है मानसिक तनाव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel