Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड में अभी बारिश का दौर नहीं थमेगा. कई दिनों तक बारिश होती रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.कहा है कि झारखंड के कई हिस्सों में एक जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है.
2 जुलाई की सुबह तक रांची में भारी बारिश होगी
आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने रविवार को कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में रविवार सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. यहां 2 जुलाई की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है.
30 जून सुबह 8 बजे तक इन जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’
मौसम केंद्र ने एक मौसम बुलेटिन जारी किया है, जिसमें कहा है कि 30 जून 2025 से सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां तथा पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि चेतावनी गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम के लिए एक जुलाई सुबह तक प्रभावी रहेगी.
उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से होगी बारिश
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख ने बताया कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और उसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में झारखंड की ओर धीरे-धीरे बढ़ने की वजह से प्रदेश में अत्यधिक बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झारखंड पर बने परिसंचरण तंत्र का भी असर बारिश के रूप में देखने को मिलेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jharkhand Weather: इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उन्होंने बताया कि रविवार को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा और लातेहार जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार, चतरा और पलामू जिलों में 30 जून के लिए और रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, चतरा और पलामू जिलों में 2 जुलाई सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिये ये निर्देश
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिला प्रशासन मौसम विभाग एवं अन्य एजेंसियों के साथ सतत समन्वय बनाकर रखें, सतर्क रहें और हर स्थिति में जनता को सहायता पहुंचाने का कार्य करें.’
झारखंड में हो चुकी है 81 फीसदी अधिक वर्षा
झारखंड में एक जून से 29 जून तक 81 फीसदी अतिरिक्त बारिश दर्ज की गयी है. एक जून से 29 जून 2025 के बीच झारखंड में सामान्य बारिश 181.4 मिलीमीटर के मुकाबले 327.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. रांची जिले में सबसे अधिक 198 प्रतिशत और उसके बाद लातेहार में 190 प्रतिशत बारिश दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के 17 जिलों में आज होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
29 जून 2025 को आपको कितने में मिलने वाला है 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर, यहां देखें कीमत