23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi: रांची में गरज के साथ हो रही बारिश, वज्रपात से सावधान रहने की अपील

Rain Alert in Ranchi: रांची में शनिवार दोपहर के बाद से बारिश शुरू हो गयी है. इससे मौसम का अंदाज कूल हो गया है. लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने भी जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इसके साथ ही वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

Rain Alert in Ranchi: रांची के कई इलाकों में दोपहर बाद से बारिश शुरू हो गयी है. आसमान में काले बादल छाये हैं और बादल भी गरज रहे हैं. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम में ठंडक का अहसास है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई इलाकों में आज गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, पूरे राज्य में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

रांची के तापमान में हुई वृद्धि

Weather Report
रांची का तापमान बढ़ा

मालूम हो कि रांची के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जिले का अधिकतम तापमान 31.8 रहा. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक गर्म शहर गोड्डा रहा, जहां का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे ठंडा जिला लातेहार रहा, जहां का तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

लगातार बारिश से मिली निजात

फिलहाल, झारखंड में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. यहां लोगों को लगातार हो रही बारिश से निजात मिली है. हालांकि दोपहर बाद बारिश से लोगों को परेशानी होती है. राज्य के कई इलाकों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. आज भी रांची सहित कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर

यह भी पढ़ें रांची स्मार्ट सिटी की जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जिला प्रशासन को मिला पत्र

यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel