Rain Alert in Ranchi: रांची के कई इलाकों में दोपहर बाद से बारिश शुरू हो गयी है. आसमान में काले बादल छाये हैं और बादल भी गरज रहे हैं. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम में ठंडक का अहसास है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई इलाकों में आज गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, पूरे राज्य में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
रांची के तापमान में हुई वृद्धि

मालूम हो कि रांची के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जिले का अधिकतम तापमान 31.8 रहा. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक गर्म शहर गोड्डा रहा, जहां का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे ठंडा जिला लातेहार रहा, जहां का तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
लगातार बारिश से मिली निजात
फिलहाल, झारखंड में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. यहां लोगों को लगातार हो रही बारिश से निजात मिली है. हालांकि दोपहर बाद बारिश से लोगों को परेशानी होती है. राज्य के कई इलाकों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. आज भी रांची सहित कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर
यह भी पढ़ें रांची स्मार्ट सिटी की जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जिला प्रशासन को मिला पत्र
यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना