Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत कई जगहों पर मंगलवार की सुबह से बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण झारखंड के कई जिलों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज 15 जुलाई को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग व कोडरमा में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं कहीं-कहीं तेज भी चलेंगी. इसे देखते हुए इन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
रांची समेत इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
रांची, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ व जामताड़ा में भी कहीं-कहीं रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है. इन जिलों में मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने कल 16 जुलाई को भी पलामू, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह व कोडरमा में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए इन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची समेत 8 जिलों में येलो अलर्ट
रांची, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा व देवघर में भी बारिश व वज्रपात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम) में रिकॉर्ड किया गया है. यहां 174.6 मिमी बारिश हुई.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के युवा, हो जाइए तैयार! 22 अगस्त से रांची में सेना भर्ती रैली, जानिए आवश्यक योग्यता
झारखंड में शराब बिक्री का बदलेगा सिस्टम, 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति