27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: 23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: झारखंड में वर्षा और वज्रपात का दौर अभी जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. हालांकि, 24 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने उन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather: झारखंड में बुधवार (23 जुलाई) को कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विाग ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि बुधवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather: वज्रपात से 11 की मौत, 6 घायल

झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोलेबिरा (सिमडेगा) में 39 मिमी हुई. मंगलवार को लातेहार में 32 मिमी, मेदिनीनगर में 9.3 मिमी, बोकारो में 3 मिमी, जमशेदपुर में 2.7 मिमी तथा रांची में छिटपुट बारिश हुई. इधर, मंगलवार को वज्रपात से राज्य में 11 लोगों की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हुए.

24 से 28 जुलाई तक भारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 से 28 जुलाई तक झारखंड में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जारी किया है. कहा है कि 24 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी भागों में बहुत भारी बारिश होगी. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी भागों में मध्यम से भारी बारिश होगी. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

28 जुलाई तक होती रहेगी झारखंड में बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. इसका व्यापक असर झारखंड पर भी पड़ेगा. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. यह स्थिति 28 जुलाई तक रहेगी. लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

झारखंड में अब तक 644.5 मिमी बरसा मानसून

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में एक जून 2025 से 22 जुलाई 2025 तक 644.5 मिमी बारिश हो चुकी है. इस अवधि में झारखंड में सामान्य वर्षापात 414.9 मिमी है. यानी, अब तक 55 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 6 श्रमिकों का तमिलनाडु में हुआ था अपहरण, पुलिस ने सभी को बचाया

श्रीलंका जा रहे गोमिया के मजदूर की दिल्ली में मौत, गांव में पसरा मातम

गिरफ्तारी से बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर सोता था गोड्डा का खेमचंद, गाजीपुर में मुठभेड़ में हुआ घायल

झारखंड के 9 जिलों में आसमानी बिजली ने ले ली 11 लोगों की जान, 6 घायल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel