Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में अगले छह दिनों तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. इससे तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. शुक्रवार को मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड में आज शुक्रवार को बारिश की संभावना है. राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों को छोड़कर बाकी भागों में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 अप्रैल को हवाओं की गति अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वैसे 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश के दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढे़ं: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की SBI में सैलरी अकाउंट रखनेवाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेंगे ये फायदे

अगले छह दिनों तक मौसम में दिखेगा बदलाव
झारखंड में 23 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 21 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढे़ं: झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान के खिलाफ राज्यपाल को बीजेपी का ज्ञापन, कर दी ये मांग
ये भी पढे़ं: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, 9 मवेशियों ने तोड़ा दम, किसानों पर टूटा वज्रपात का कहर
ये भी पढे़ं: Jharkhand Crime: शौच के लिए निकली 14 साल की बिटिया से दरिंदगी, हत्या कर शव खेत में फेंका, 8वीं कक्षा की थी छात्रा
ये भी पढे़ं: Santhal Social Boycott: झारखंड में माझी बाबा का तुगलकी फरमान, 12 गांवों के 118 संताल परिवारों का सामाजिक बहिष्कार