Jharkhand Weather Today: झारखंड से चक्रवात और ट्रफ गुजर रहा है. इसके असर से राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं रविवार 20 अप्रैल 2025 को गरज और तेज हवाों के साथ वज्रपात होने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर तक हो सकती है. आईएमडी ने दक्षिणी भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड के उत्तरी भागों के लिए येलो अलर्ट
दूसरी तरफ झारखंड के उत्तरी तथा उससे सटे मध्य भागों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा है कि कुछ जगहों पर गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रहने का अनुमान है.
झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.4 डिग्री
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर गरज और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई. सबसे अधिक 0.5 मिलीमीटर वर्षा रामगढ़ जिले में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.4 डिग्री सेंटीग्रेड डाल्टेनगंज में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान धनबाद में 19.3 डिग्री रहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम
राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 1.3 डिग्री की वृद्धि हुई और यह बढकर 33.7 डिग्री हो गया. रांची का अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से 2.2 डिग्री कम है. यहां के न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली वृद्धि के बाद यह 20.4 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है.
जमशेदपुर के उच्चतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि
जमशेदपुर के उच्चतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि के बाद यह 35.8 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम है. यहां का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री घटकर 21.9 डिग्री रह गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस है. डाल्टेनगंज का उच्चतम तापमान 1.1 डिग्री घटकर 38.4 डिग्री रह गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. यहां का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री घटकर 24.1 डिग्री हो गया जो, सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है.
इसे भी पढ़ें
20 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें
Crime News Jharkhand: कांड्रा में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, इलाके में दहशत
रांची में एयर शो की वजह से 20 को भी बदला रहेगा ट्रैफिक, कहीं जाने से पहले देख लें रूट चार्ट