Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने झारखंड के लगभग सभी जिलों में 20 जुलाई को गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. कहा है कि राजधानी रांची सहित कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे. एक या दो बार हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश भी होने के आसार हैं.
झारखंड में मानसून में हुई 627.3 मिमी वर्षा
शनिवार को झारखंड में सबसे अधिक वर्षा गोड्डा में हुई. यहां 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बोकारो में 14 मिमी और राजधानी रांची में एक मिमी बारिश हुई. झारखंड में मानसून की इस अवधि में अब तक 627.3 मिमी बारिश हो चुकी है. राज्य में सामान्य वर्षापात 380.6 मिमी है.
पूर्वी सिंहभूम में 1027.7 मिमी बारिश
झारखंड में अब तक 65 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1027.7 मिमी तथा रांची में 859.9 मिमी बारिश हो गयी है. झारखंड में मानसून अवधि (एक जून से 30 सितंबर) में 1023 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. वहीं, पूरे साल में 1440 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. इधर, इस मॉनसून में अब तक देवघर में 4 प्रतिशत, गोड्डा में 15 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वज्रपात से दादी की मौत, पोता सहित 4 घायल
चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसातू गांव में वज्रपात से दादी की मौत हो गयी, जबकि 8 माह का पोता घायल हो गया है. उगनी देवी (56) अपने पोते को गोद में लेकर घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गयी.
घटनास्थल के पास धनरोपनी कर रही 3 अन्य महिलाएं भी वज्रपात में घायल हो गयीं. इनमें सिदपा गांव निवासी अर्जुन राणा की पत्नी प्रभा देवी, नकुल राणा की पत्नी हेवंती देवी और स्व लुकन राणा की पत्नी सोहरी देवी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान
सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति