Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों के मौसम का मिजाज अभी बदला-बदला ही रहेगा. लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 29 मई तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा. तेज गति से हवाएं चलेंगी. राज्य में कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 24 मई यानी शनिवार को राजधानी रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में 40 से 50 किमी की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. राज्य में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 29 मई तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bokaro Forest Land: सुप्रीम कोर्ट ने DFO और RCCF के खिलाफ सजा सुनाने पर लगायी रोक, ये है वजह
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज?
पिछले 24 घंटे में कोल्हान वाले हिस्से में अच्छी बारिश हुई. जगन्नाथपुर में सबसे अधिक करीब 57 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची के कई हिस्सों में भी छिटपुट बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: Crime News: रामगढ़ में विवाह मंडप से भागा दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार, ये है वजह
ये भी पढ़ें: Jharkhand Liquor Scam: RIMS में एडमिट IAS विनय चौबे के लिए मेडिकल टीम गठित, खा रहे हैं घर का खाना