Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के चार जिलों में तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलनेवाली है. इन चार जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को सुकून मिलेगा. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है. झारखंड में 16 जून तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात का येलो अलर्ट जारी
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, दुमका और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में तीन घंटे के अंदर झमाझम बारिश से मौसम सुहाना होगा. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
16 जून तक झारखंड में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी कर खराब मौसम में लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर रोक, 6 अगस्त को विशेष अदालत में हाजिर होने का आदेश
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर नहीं बनाएं जनता को बेवकूफ, झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना