Jharkhand Weather Today: रांची-गर्मी और उमस के बीच झारखंड में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. मौसम विभाग की मानें तो तीन घंटे के अंदर राज्य के नौ जिलों में मौसम करवट लेगी और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
झारखंड के धनबाद, गढ़वा, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिले में कुछ ही घंटे में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन भी हो सकता है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: महेशपुर, नावाडीह में जमकर हुई बारिश, जानें आज कैसा है झारखंड का मौसम
मौसम कूल-कूल रहेगा 2 जून तक
झारखंड में 2 जून तक मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है यानी तेज हवाओं के झोंके के साथ झमाझम बारिश से मौसम 2 जून तक सुहाना रहेगा. बारिश की वजह से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 28, 29 और 30 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Board 10th Topper 2025: हजारीबाग की बेटी ने गाड़ा झंडा, गीतांजलि को मिले 98.6 प्रतिशत मार्क्स
भारी बारिश की चेतावनी
28 मई को झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा) एवं निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 29 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत भी चेतावनी जारी की गयी है. 30 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) भागों में भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.