Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में आज रविवार की दोपहर में मौसम का मिजाज बदला. आसमान में बादल छा गए. इसके साथ ही झमाझम बारिश होने लगी. इससे तेज धूप और उमस से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में रांची समेत अन्य जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. रांची समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है. IMD ने पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, रामगढ़ और रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि लोहरदगा, रामगढ़, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, दुमका और गोड्डा जिले के कुछ भागों में तीन घंटे के अंदर बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: दिनदहाड़े घर में हुई चोरी, इलाज के लिए रखे 4 लाख रुपये और गहने गायब
मानसून की एंट्री के साथ भारी बारिश से मची थी तबाही
झारखंड में 17 जून को मानसून की एंट्री के साथ हुई भारी बारिश से तबाही मच गयी थी. हर जगह पानी ही पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. भारी बारिश से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे थे. घरों में पानी भर गया था. नदिया उफान पर थीं. सड़कों पर पानी भरे थे. रोड पर चलना मुश्किल था. तीन दिनों तक भयंकर बारिश से लोग बेहाल हो गए थे. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर से लोगों ने राहत की सांस ली थी. आज रविवार की दोपहर में मौसम ने करवट ली और गरज के साथ बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: 72 घंटे की बंदी और आर्थिक नाकेबंदी करके आजसू ने किया था शक्ति प्रदर्शन, सरकार की नाक में कर दिया था दम
ये भी पढ़ें: Murder News: धनबाद रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या, बचाने आया छोटा भाई भी घायल