24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: झारखंड में कब हो रही मानसून की एंट्री? प्री मानसून की बारिश से बदला मौसम, 30 मई तक रहेगा कूल-कूल

Jharkhand Weather Today: झारखंड में तीन से पांच जून के बीच मानसून पहुंचेगा. झारखंड में प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. मौसम का मिजाज बदला-बदला दिख रहा है. मानसून कोल्हान और संताल के रास्ते झारखंड में आएगा. 15 जून तक पूरे राज्य को कवर कर लेगा. मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि इस बार पूरे झारखंड में मानसून की अच्छी बारिश होने का अनुमान है.

Jharkhand Weather Today: रांची-मानसून के केरल पहुंचने के 10 से 12 दिनों में मानसून झारखंड में आ जाता है. झारखंड में प्री मॉनसून गतिविधि शुरू हो गयी है. मौसम का मिजाज बदला-बदला दिख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड में तीन से पांच जून के बीच मानसून आने के संकेत दिए हैं. राज्य में इसका प्रवेश कोल्हान और संताल के रास्ते हो सकता है. सब कुछ अनुकूल रहा तो यह 15 जून तक पूरे झारखंड को कवर कर लेगा.

30 मई तक झारखंड में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 30 मई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान कुछ जगहों पर हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, हवा और बारिश के कारण फिलहाल अधिकतम तापमान भी सामान्य से सात से आठ डिग्री सेसि तक नीचे चल रहा है. कई जिलों का अधिकतम तापमान तो 30 डिग्री सेसि से भी नीचे चला गया है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं, लातेहार का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास रहा. 35 डिग्री सेसि के साथ डालटनगंज राज्य का सबसे गर्मी जिला रहा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: प्री मानसून बारिश से बदला मौसम का मिजाज, मूसलाधार बारिश से भींगा जमशेदपुर, मई में रिकॉर्डतोड़ बारिश

झारखंड में मानसून की अच्छी बारिश होने का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि इस बार केरल में सामान्य से करीब छह दिन पहले ही मानसून की बारिश शुरू हो गयी है. इससे 10 से 12 दिनों के बाद झारखंड में मानसून की बारिश आ जाती है. इस बार पूरे झारखंड में मानसून की अच्छी बारिश होने का अनुमान है. राज्य में प्री मानसून गतिविधि भी चल रही है.

ये भी पढ़ें: Mangoes In Ranchi Market: रांची के बाजारों में यहां के आमों की है धूम, इस किस्म की है सबसे अधिक डिमांड

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel