Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के रांची समेत 9 जिलों में अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग की मानें तो मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बोकारो और रामगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रांची समेत सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बोकारो और रामगढ़ जिले में अगले तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जायेगा विशेष ध्यान, सुरक्षा के खास इंतजाम
सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
झारखंड के सात जिलों में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आईएमडी ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे में बारिश के आसार हैं. गरजे के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम खराब हो तो रहें सतर्क
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से आग्रह किया है कि खराब मौसम रहने पर सावधान रहें. सतर्क रहें. बारिश में पेड़ के नीचे भूलकर भी नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में जाने से परहेज करें. मौसम सामान्य होने पर ही खेतों में जाएं.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर झारखंड को मिलेगी नयी पहचान, डूरंड कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण कर बोले राज्यपाल
ये भी पढ़ें: Happy Birthday MSD: कुछ यूं बाबूलाल मरांडी और संजय सेठ ने माही को किया बर्थडे विश, जानें क्या कहा…