Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में फिलहाल मौसम कूल-कूल रहेगा. 23 मई तक राज्य में बारिश के आसार हैं. तेज हवाओं के साथ राहत की बूंदें बरसेंगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आज रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज रविवार यानी 18 मई को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को आएंगे रांची, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगे शामिल

23 मई तक झारखंड में बारिश की संभावना
झारखंड में 23 मई तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 21 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार इस हफ्ते मौसम कूल-कूल रहेगा.
ये भी पढ़ें: आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद, रांची के सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग
ये भी पढ़ें: Lightning Strike: झारखंड के बोकारो में वज्रपात का कहर, चरवाहा और 7 साल की बच्ची की मौत, 4 मवेशियों ने भी तोड़ा दम
ये भी पढ़ें: बोकारो MLA श्वेता सिंह मामले में झारखंड के राज्यपाल से मिला BJP शिष्टमंडल, की ये मांग
ये भी पढ़ें: Palamu Encounter: झारखंड के पलामू में पुलिस-टीएसपीसी मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग, नक्सल सामग्री बरामद