Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. सिमडेगा, रामगढ़, कोडरमा, गुमला, गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर और बोकारो जिले में अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. यहां मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 जुलाई तक बारिश की संभावना है.

झारखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड अभी भारी बारिश से ठीक से उबरा भी नहीं है कि एक बार फिर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24 जुलाई को झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) एवं मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा और धनबाद) भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश कहर ढा सकती है. इस बाबत आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
गरज के साथ चलेंगी तेज हवाएं, हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक तक झारखंड में बारिश के आसार हैं. राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) भी चलेंगी. वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम का मिजाज?
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर रहा. कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 60.8 मिमी खूंटी जिले के अड़की में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आया हाथियों का झुंड, 3 की मौत, खोखले साबित हो रहे बचाव के दावे