Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में आज सूरज का रौद्र रूप दिखेगा. गर्मी और उमस से लोगों की बेचैनी बढ़ सकती है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर 14 मई यानी बुधवार को हीट वेव (Heat Wave) चलने का अनुमान है. बोकारो और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं पर गर्मी और उमस जैसी स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले दिन 15 मई यानी गुरुवार से झमाझम बारिश होगी और लोगों को तपती गर्मी से सुकून मिलेगा.
हीट वेव से 15 मई से मिलेगी राहत
झारखंड में 15 मई से हीट वेव और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 19 मई तक राज्य में बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
15 मई को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 और 17 मई को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी और लू जाइए भूल, मौसम रहता है कूल-कूल
ये भी पढ़ें: झारखंड के इन स्कूल-कॉलेजों में इस तारीख को लटकेंगे ताले, हड़ताल पर रहेंगे 10 हजार से अधिक शिक्षक और कर्मचारी
ये भी पढ़ें: झारखंड में सहायक आचार्य परीक्षा के 53,604 आवेदन रद्द, JSSC ने बतायी ये वजह
ये भी पढ़ें: Saranda Jungle: झारखंड का सारंडा बनेगा नया रिजर्व फॉरेस्ट, कैबिनेट की बैठक में लगेगी मुहर