Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में अगले 72 घंटे तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. वैसे झारखंड में 22 अप्रैल तक मौसम में बदलाव दिखेगा. इस दौरान झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
तेज हवाएं और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड में आज गुरुवार (17 अप्रैल) को मौसम का मिजाज बुधवार की तरह ही रहने का अनुमान है. इस दिन भी राज्य के 18 जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. बारिश के दौरान गरज और वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि झारखंड में 22 अप्रैल तक मौसम कूल-कूल रहेगा. इस दौरान बारिश होती रहेगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को एयर शो का आमंत्रण, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम दिखाएगी हवाई करतब
अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. इस दौरान आंधी-तूफान और गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways News: झारखंड से बिहार का सफर और हुआ आसान, रेलवे की इस सौगात से खिल उठे पलामूवासियों के चेहरे
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी-तूफान और बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश खूंटी में 42 मिलीमीटर दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान धनबाद का17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ESIC के 220 बेडवाले हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण, 20 लाख को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ