Jharkhand Weather Update: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दिनभर की तपिश से लोगों को राहत मिली. मंगलवार की सुबह से ही धूप काफी तेज थी. शाम में मौसम ने करवट ली और गरज के साथ बारिश होने लगी. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
इन चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के खूंटी, लातेहार, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में कुछ ही देर में मौसम बदल सकता है. अगले एक से तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश हो सकती है. हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अपील की है कि गरज और बारिश के दौरान भूलकर भी पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. बिजली के खंभों से भी दूर ही रहें. इस दौरान काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढे़ं: JMM Central Convention: शिबू सोरेन JMM के संस्थापक संरक्षक, हेमंत सोरेन बनाए गए केंद्रीय अध्यक्ष
छह दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल
झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. 21 अप्रैल तक मौसम कूल-कूल रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 21 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 19 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढे़ं: झारखंड में बदलेगा मौसम, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बारिश और वज्रपात का अलर्ट
ये भी पढे़ं: Success Story: BBA, MBA जैसी बड़ी डिग्री नहीं, फिर भी लाखों कमा रही हैं झारखंड की ये महिलाएं
ये भी पढे़ं: JMM Central Convention: हेमंत सोरेन के हाथों में JMM की कमान, कहा-अभी तय करनी है लंबी यात्रा