Jharkhand Weather: झारखंड के विभिन्न हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-3 घंटे के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों से पेड़ के नीचे न रहने, बिजली खंभों से दूर रहने और किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की गयी है.
रांची समेत इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-3 घंटे में राजधानी रांची समेत बोकारो, धनबाद और रामगढ़ में गरज व वज्रपात के साथ वर्षा होगी. इन सभी चार जिलों में वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान खेत में जाने, पेड़ के नीचे या बिजली खंभों के आसपास रहने से मना किया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आज और कल होगी भारी बारिश
पूरे झारखंड में आज और कल भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर लोगों को अलर्ट किया है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही इन दो दिनों तक राज्यभर में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं 8 से 11 जुलाई तक भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट है. 11 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: झारखंड में मुहर्रम जुलूस के दौरान कई जगहों पर बवाल, जमकर चले पत्थर, तलवार से हमला