24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : केंद्र से हर मदद मिलेगी, झारखंड़ बढ़ेगा : अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार देश का विकास हो रहा है. यह विकास झारखंड में भी दिख रहा है.

रांची. नेशनल हाइवे की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के मौके पर ओटीसी ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार देश का विकास हो रहा है. यह विकास झारखंड में भी दिख रहा है. केंद्र सरकार से जो भी मदद मांगें, दिल खोल के सहयोग मिलता है. प्रधानमंत्री हर वर्ग के उत्थान के लिए लगे रहते हैं. झारखंड को केंद्र से हर संभव मदद मिलेगा और झारखंड आगे बढ़ेगा. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उनके सामने शेरशाह सूरी का नाम भी मिट्टी में मिल गया है. उन्होंने कहा कि रातू रोड का सपना 40 साल पुराना था. पहले हमलोगों ने यहां वर्ष 1983 में लाल मोरम वाली सड़क से परेशान होकर धरना दिया था. तब बिहार सरकार से पहल हुई और बोल्डर बिछा. फिर 1985 में धरना दिया, तो सड़क का कालीकरण किया. इस बार कोई धरना देना नहीं पड़ा और एलिवेटेड कॉरिडोर बन गया. श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष आउटर रिंग रोड बनवाने, एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सोहराई पेंटिंग करवाने, रांची इलेक्ट्रिकल बस का संचालन करवाने व रांची-सिल्ली-मुरी पथ बनवाने का आग्रह किया.

राज्य हमेशा साथ है :

मौके पर राज्य के मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि मंत्री नितिन गडकरी के विजन का लाभ झारखंड को निश्चित रूप से मिलेगा. सरकार हमेशा उनके साथ है. योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग किया जायेगा.

अद्भुत बदलाव हुआ है, पहचान नहीं आता क्षेत्र

इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में जिस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास हुआ है, उसकी किसी से तुलना ही नहीं की जा सकती है. आज हम उन क्षेत्रों में जाते हैं, तो पहचान नहीं पाते हैं. जहां टूटी सड़कें होती थी, वहां दो लेन से लेकर आठ लेन की सड़कें नजर आ रही हैं.

विकास में आधारभूत संरचना महत्वपूर्ण

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के विकास के लिए आधारभूत संरचना महत्वपूर्ण है. इससे ही आर्थिक विकास की बयार पहुंचती है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में कई बड़ी परियोजनाओं को स्वीकृति मिली. रांची-टाटा रोड भी उसमें से एक है. श्री गडकरी ने कभी योजना के लिए मना नहीं किया.

………..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel