24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक, भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराया

सविता पूनिया की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की और पहले मैच के पहले ही क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली. शुरुआती गोल मोनिका ने मैदानी गोल के रूप में सातवें मिनट में किया. इसके बाद सलीमा टेटे ने 15वें मिनट में एक और गोल दागकर मेहमान टीम को दबाव में ला दिया.

Jharkhand Women Asian Champions Trophy 2023: संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक के दम पर भारत ने रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को थाईलैंड को 7-1 से पराजित कर दिया. संगीता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स (ट्विटर) पर झारखंड की बेटी संगीता कुमारी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘झारखंड की बेटी संगीता कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए बधाई. संगीता की हैट्रिक, थाईलैंड 7-1 से पराजित.’ झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. दूसरी तरफ, जापान ने मलेशिया को 3-0 से हरा दिया जबकि कोरिया ने चीन को 1-0 से मात दी. सविता पूनिया की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की और पहले मैच के पहले ही क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली. शुरुआती गोल मोनिका ने मैदानी गोल के रूप में सातवें मिनट में किया. इसके बाद सलीमा टेटे ने 15वें मिनट में एक और गोल दागकर मेहमान टीम को दबाव में ला दिया. इसके साथ ही स्कोर को 2-0 हो गया.

थाईलैंड ने 22वें मिनट में दागा पहला गोल

हालांकि, थाईलैंड ने दूसरे क्वार्टर में उस समय अपना खाता खोला, जब समोंसो सुपांसा ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इस गोल के बाद भारत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाया और 29वें मिनट में संगीता कुमारी ने 2-1 की बढ़त को 3-1 कर दिया. भारत ने तीसरे क्वार्टर के 40वें मिनट में फिर एक गोल दागा. इसके बाद भी मेजबान टीम का तूफानी प्रदर्शन जारी रहा. पांच मिनट बाद ही फॉरवर्ड संगीता ने 45वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 6-1 की हो गई.

52वें मिनट में भारत ने दागा सातवां गोल

अंतिम कुछ मिनटों में भारत ने अपने आक्रमण को और तेज कर दिया. 52वें मिनट में लालरेमसियामी ने एक और गोल दागकर थाईलैंड के खिलाफ मजबूत बढ़ा बना ली. इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और भारत ने अपना पहला मैच 7-1 से जीत लिया.

Also Read: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : जापान ने मलयेशिया और कोरिया ने चीन को हराया

जापान ने मलेशिया, कोरिया ने चीन को हराया

इससे पहले, दिन के पहले मैच में जापान ने मलेशिया को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हरा दिया. जापान के लिए ओकावा रिका ने 13वें मिनट में पेनल्टी पर, तोरियामा मइ ने 43वें मिनट में और कोबायाकावा शिहो ने 54वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागे. दूसरे मैच में कोरिया ने चीन को 1-0 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता कोरिया के लिए एकमात्र गोल दूसरे क्वार्टर में एन सुजिन ने 18में मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया.

चैंपियनशिप में खेल रहीं हैं छह टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता के मुकाबले राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे हैं. सभी छह टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. भारतीय टीम 2016 के बाद से पहली बार खिताब की तलाश में है. भारत को 2013 और 2018 के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel