रांची.
जेएलकेएम सुप्रीमो व डुमरी विधायक जयराम महतो ने मंगलवार को हैदराबाद के विक्टोरिया गार्डेन में प्रवासी मजदूरों को संबोधित किया. वे झारखंड एकता समाज के आठवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. श्री महतो ने कहा कि जिस झारखंड राज्य को पूरे देश में नंबर वन होना चाहिए था, वह आज यहां के नेताओं की अदूरदर्शी सोच के कारण पलायन में नंबर वन होने चला है. क्योंकि, खनिज संपदा में भले ही अपना राज्य नंबर वन है. लेकिन, यहां की किसी सरकार ने अब तक यहां के स्थानीय निवासियों के लिए कुछ नहीं सोचा. इसी का नतीजा है कि आज झारखंड के लोग पेट भरने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं.रियाज अंसारी युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक नियुक्त
रांची.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने झारखंड में युवा कांग्रेस को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. इसी क्रम में रियाज अंसारी को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. यह नियुक्ति राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में युवा कांग्रेस की पहुंच को और व्यापक बनाने तथा समाज के सभी वर्गों, विशेषकर हाशिए पर रहने वाले तबकों के युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने के उद्देश्य से की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है