झारखंड की बेटी ने देशभर में बढ़ाया राज्य का मान, दिल्ली से लौटते ही रांची में हुआ स्वागत
रांची. झारखंड की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने एक बार फिर राज्य को गौरवान्वित किया है. बोकारो थर्मल की रहने वाली प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया 2025 प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं. बुधवार को दिल्ली से रांची लौटने पर स्वागत किया गया. राजस्थान के जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रियांशु ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया और अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और प्रतिभा के दम पर फाइनल राउंड में जगह बनायी. प्रियांशु 2024 में मिस इंडिया झारखंड का खिताब जीत चुकी हैं और मिस यूनिवर्स झारखंड 2025 के टॉप-5 में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. इसके अलावा वे मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया और नॉर्थ ईस्ट आइकॉन ऑफ इंडिया की रनर अप भी रह चुकी हैं. प्रियांशु फेमिना मिस इंडिया झारखंड-2023 की टॉप फाइव में भी शामिल रही हैं. वहीं, उन्होंने लिवा मिस डीवा-2024 के टॉप-22 फाइनलिस्ट के रूप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. रांची विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकीं प्रियांशु का सफर कई युवाओं के लिए प्रेरणा है. उनके पिता नरेश प्रसाद चौधरी ऑटो चालक हैं और माता वीणा देवी गृहिणी हैं. प्रियांशु अब तक कई बड़े ब्रांड्स के लिए एड शूट कर चुकी हैं और लगातार ग्लैमर की दुनिया में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. अपनी इस उपलब्धि पर प्रियांशु ने कहा कि यह खिताब झारखंड और देश के प्रति मेरी जिम्मेदारी का प्रतीक है. मैं चाहती हूं कि मेरी कहानी उन लड़कियों तक पहुंचे, जो सपने देखती हैं लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें छोड़ देती हैं. अब पूरे राज्य को प्रियांशु की फाइनल जीत का इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है