22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार सउदी अरब के मैंगो फेस्टिवल में दिखेगा झारखंड का आम

सउदी अरब के दो शहरों (जेद्दा और रियाद) में 14 से 17 जुलाई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इसमें पहली बार झारखंड का आम दिखेगा.

रांची. सउदी अरब के दो शहरों (जेद्दा और रियाद) में 14 से 17 जुलाई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इसमें पहली बार झारखंड का आम दिखेगा. ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश संस्था के सहयोग से शनिवार को राज्य के दो जिलों (पाकुड़ और जमशेदपुर) से वहां आम भेजा गया है. एपीडा से झारखंड में केवल इसी संस्था को निर्यात करने का लाइसेंस मिला है. बाजार समिति ने वहां भेजने के लिए प्रक्रिया पूरी की है. बाजार समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह तथा जमशेदपुर व पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने दोनों स्थानों से आम रवाना किया. पाकुड़ से धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में बिरसा हरित ग्राम योजना से तैयार आम्रपाली प्रजाति का करीब 250 किलो आम भेजा गया है. वहीं, जमशेदपुर से 150 किलो आम भेजा गया है. 14-15 जुलाई को जेद्दा और 15-16 जुलाई को रियाद के लुलू हाइपर मार्केट में मेले का आयोजन हो रहा है.

2021 में भेजी गयी थी सब्जी

2021 में पहली बार झारखंड से सब्जी दुबई और कतर भेजी गयी थी. वहां भेजी गयी सब्जियों की भी बहुत मांग हुई थी. जमशेदपुर बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद के अनुसार आसपास के खेतों में तैयार आम भेजा जा रहा है. किसानों के वैसे आमों का चयन किया गया है, जिनकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है. निर्यात के लिए कई मापदंड हैं. उनको पूरा करना पड़ता है. इसका पूरा ख्याल रखा गया है.

विदेशी व्यापारियों से वन टू वन मीटिंग भी होगी

ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश के संचालक अब्दुल हमीद खान ने बताया कि दो दिनों का फेस्टिवल भारत सरकार की एंबेसी और स्थानीय काउंसलर जनरल द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें दूसरे राज्यों के उत्पाद भी जायेंगे. इसमें विश्व के कई कोनों से व्यापारी आयेंगे. उनके साथ वन टू वन मीटिंग भी होगी. इसमें भविष्य में झारखंड से उत्पादों को निर्यात करने की संभावना पर बात होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel