27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को तबाह कर अब दूसरे राज्यों में झांक रहा झामुमो : भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो की प्रेसवार्ता पर पलटवार किया है.

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो की प्रेसवार्ता पर पलटवार किया है. श्री साह ने कहा कि झामुमो अब अपनी नैतिकता और संवेदनशीलता दोनों खो चुका है. चुनिंदा घटनाओं पर शर्मनाक ढंग से सियासी रोटियां सेंकने में जुट गया है. झामुमो अब घिनौनी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स पर उतर चुका है. जब अपराधी उनके गठबंधन के होते हैं, पार्टी की आंखें और जुबान तब बंद रहती हैं. लेकिन जैसे ही भाजपा शासित राज्य में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, वे गिद्ध की तरह मौके पर राजनीति करने आ धमकते हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जब छात्र से दुष्कर्म की घटना के बाद आंदोलन हुआ था, तब झामुमो की पूरी लीडरशिप चुप थी. जब कोलकाता लॉ कॉलेज में इंडिया गठबंधन के छात्र नेता पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगा, तब भी झामुमो ने एक शब्द नहीं बोला. श्री साह ने तंज कसते हुए कहा कि झामुमो झारखंड को बर्बाद कर चुका है, अब वह उन राज्यों की घटनाओं पर सियासत करने में लगा है, जहां उसकी कोई जवाबदेही नहीं है. पलामू के शेल्टर होम में नाबालिग लड़की ने खुलेआम आरोप लगाया कि एक अधिकारी उसे खुश करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पूरा सरकारी सिस्टम उस अधिकारी को बचाने में जुट गया. लातेहार स्कूल में हुई यौन शोषण की घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. राज्य महिला आयोग का गठन तक नहीं हुआ है, सीडब्ल्यूसी जैसी संस्थाएं कागजों पर हैं और महिला थाने सिर्फ नेमप्लेट की शोभा बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ओड़िशा की घटना को लेकर किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है और सबसे सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. झामुमो पहले उस राज्य की जिम्मेदारी निभाये जहां की जनता ने उन्हें वोट देकर सत्ता सौंपी है, फिर दूसरों को नसीहत दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel