JMM on BJP Akrosh Rally: भारतीय जनता पार्टी की ओर से झारखंड के सभी 264 प्रखंडों में 24 जून को आक्रोश प्रदर्शन के ऐलान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के आक्रोश प्रदर्शन को राजनीतिक नौटंकी करार दिया. कहा कि भाजपा राज्य की स्थिर सरकार को अस्थिर करने और जनता को भ्रमित करने की कोशिश में जुटती दिख रही है. दिशाहीन भाजपा अपनी ताबूत में अंतिम कील ठोकने की दिशा में अग्रसर है.
‘जनता ने भाजपा को 2019 में पूरी तरह से नकारा’
विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा को जनता ने वर्ष 2019 में पूरी तरह नकार दिया था. सत्ता से बाहर होते ही भाजपा को झारखंड में हर जगह अव्यवस्था नजर आने लगी. सच्चाई यह है कि हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के हर वर्ग के लिए काम किया है. किसानों की कर्ज माफी हो, स्थानीय युवाओं के लिए नियोजन नीति हो या महिला सुरक्षा की दिशा में उठाये गये सख्त कदम.
‘जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही भाजपा’
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा वही पार्टी है, जिसने अपने शासनकाल में न तो पेसा कानून लागू किया और न ही स्थानीय नीति बनायी. आज जब राज्य सरकार जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतार रही है, तब भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में नजर आने की बजाय दो तिहाई बहुमत से सत्ता में काबिज हुई सरकार पर झूठे आरोप लगाकर न सिर्फ जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, बल्कि जनादेश का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रही.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘दिल्ली की ताकत का दुरुपयोग करना चाहती है भाजपा’
उन्होंने कहा कि दरअसल सत्ता से बाहर भाजपा के प्रदेश नेताओं को दिल्ली में बैठे अपने आकाओं की ताकत का गुमान है. उसी ताकत का दुरुपयोग पिछली हेमंत सरकार को परेशान करने के लिए किया और अब एक बार फिर से भाजपा वही रास्ता अपनाने जा रही है.
भाजपा के मुख्यमंत्रियों और नेताओं पर कसा तंज
झामुमो ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रियों और नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए प्रदर्शन की राजनीति करते हैं. जहां तक बात भ्रष्टाचार की है, तो भाजपा शासनकाल में नियुक्ति घोटाला, भूमि लूट की घटनाओं को राज्य की जनता भूल नहीं पायी है. यही कारण है कि लगातार 2 बार झारखंड की जनता ने भाजपा को सत्ता से दूर रखा है.
भाजपा के छलावे में नहीं आयेगी जनता – झामुमो
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. कहा कि जनता को अब भाषण नहीं, काम चाहिए. हेमंत सोरेन सरकार उसी दिशा में लगातार काम कर रही है. झामुमो ने कहा कि भाजपा चाहे जितने प्रदर्शन कर ले, जनता अब उनके छलावे में नहीं आने वाली. जनता जानती है कि असली जनसेवा कौन कर रहा है और झूठा हो-हल्ला कौन मचा रहा है.
24 जून को 264 प्रखंडों में प्रदर्शन करेगी भाजपा
इससे पहले, झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने 24 जून 2025 को प्रदेश के सभी 264 प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन का ऐलान किया. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य की ध्वस्त विधि व्यवस्था, आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी सरकार, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, गरीबों की पेंशन, किसानों की बकाए राशि, रोजगार देने, पेसा कानून लागू कराने, भाषा विवाद को खत्म करने, स्थानीय नीति और नियोजन नीति जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा.
बीडीओ के माध्यम से सभी जिलों के डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन
उन्होंने कहा कि आक्रोश प्रदर्शन में झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन सहित प्रदेश पदाधिकारी, सांसद एवं विधायक अलग-अलग प्रखंडों में करेंगे प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. साहू ने कहा कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Good News: झारखंड की 2 कोयला खदानों से उत्पादन शुरू करेगी कोल इंडिया, लोगों को मिलेंगे रोजगार