23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो का बड़ा आरोप- झारखंड की शांति भंग करने पर आमादा है भाजपा

JMM Spokesperson Vinod Kumar Pandey on Bhognadih Incident: विनोद पांडेय ने कहा कि चंद लोगों की नादानी के कारण पूरे राज्य की जनता की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला जा सकता. प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा जान-बूझकर भ्रामक प्रचार कर रही है. झूठे आरोपों के जरिये लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है. विनोद पांडेय ने कहा कि हूल दिवस हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है. इसका राजनीतिक उपयोग करना बेहद शर्मनाक है.

JMM On Hul Diwas Violence: हूल दिवस पर भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की हुई झड़प के बाद लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान का झामुमो प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल मरांडी और भाजपा हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में हुई घटनाओं पर राज्य सरकरा पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था सर्वोपरि है. किसी को भी इसे हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित ढंग से स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की – विनोद पांडेय

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि हूल दिवस पर भोगनाडीह में श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित ढंग से स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की. ऐसे हालात में प्रशासन ने संयम और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की, ताकि माहौल को बिगड़ने से रोका जा सके.

असामाजिक तत्वों की पहचान कर होगी कार्रवाई – झामुमो

सरकार असामाजिक तत्वों की जरूर पहचान करेगी और ऐसे लोगों का पर्दाफाश किया जायेगा. झामुमो की अगुवाई वाली सरकार में विभाजनकारी ताकतों को कभी भी सिर उठाने नहीं दिया जायेगा. ये सब भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों में ही देखने को मिलता है.

‘झारखंड की जनता की सुरक्षा खतरे में नहीं डाल सकते’

विनोद पांडेय ने कहा कि चंद लोगों की नादानी के कारण पूरे राज्य की जनता की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला जा सकता. प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा जान-बूझकर भ्रामक प्रचार कर रही है. झूठे आरोपों के जरिये लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘रचनात्मक सुझावों और जनहित के मुद्दों पर बात करे भाजपा’

उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून का शासन है. भाजपा को चाहिए कि वह गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका छोड़कर रचनात्मक सुझावों और जनहित के मुद्दों पर बात करे. झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन की सरकार ने हमेशा आदिवासियों के इतिहास, अस्मिता और अधिकारों की रक्षा को सर्वोपरि रखा है.

भाजपा के आरोप तथ्यहीन और दुर्भावनापूर्ण – विनोद पांडेय

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा का यह आरोप कि सरकार आदिवासियों की भावनाओं को कुचल रही है, पूरी तरह तथ्यहीन और दुर्भावनापूर्ण है. हूल दिवस हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है. इसका राजनीतिक उपयोग करना बेहद शर्मनाक है.

अराजकता की इजाजत नहीं दी जायेगी – झामुमो

विनोद पांडेय ने दो टूक कहा कि जो भी व्यक्ति या संगठन कानून को अपने हाथ में लेगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी विचारधारा या दल से जुड़ा क्यों न हो. उन्होंने कहा, ‘हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन अराजकता की इजाजत नहीं दी जायेगी. राज्य सरकार अपने हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.’

इसे भी पढ़ें

सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश

भोगनाडीह की दमनकारी घटना हेमंत सोरेन सरकार के पतन का कारण बनेगी, बोले बाबूलाल मरांडी

Kal Ka Mausam: जमशेदपुर से गुजर रहा मानसून ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel