24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतुल के बयान पर विनोद पांडेय का पलटवार, बोले- महापुरुषों का सम्मान भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं

JMM Vs BJP: विनोद पांडेय ने आगे कहा कि असल अपमान तो तब होता है, जब संविधान और सामाजिक न्याय की भावना को बार-बार कुचला जाता है. उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा से आग्रह करते हैं कि वे झूठ फैलाने से पहले तथ्यों की जांच कर लें. झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने शहीदों और महापुरुषों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और रहेगा. भाजपा की ओछी राजनीति झारखंड की जनता समझ चुकी है और उचित समय आने पर भाजपा को माकूल जवाब देगी.’

JMM Vs BJP: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संवेदनशील विषय पर भाजपा सस्ती राजनीति कर रही है. शहीदों एवं महापुरुषों के नाम पर झूठा और भ्रामक प्रचार कर रही है. झामुमो नेता ने कहा, ‘हमें महापुरुषों का सम्मान करना कम से कम भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है.’

किसी महापुरुष का कोई अपमान नहीं हुआ – विनोद

विनोद पांडेय ने कहा कि कोलियरी मजदूर यूनियन के महाधिवेशन में किसी भी महापुरुष का किसी भी प्रकार से अपमान नहीं किया गया. भगवान बिरसा मुंडा, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, सिदो-कान्हू सहित तमाम महापुरुषों की तस्वीरों को श्रद्धा के साथ मंच पर प्रदर्शित किया गया था. यह तस्वीरें मंच की शोभा थीं और इन्हें सम्मानपूर्वक लगाया गया था.

जनता को गुमराह कर रहे भाजपा नेता – झामुमो

भाजपा नेताओं द्वारा फैलाया गया यह आरोप न केवल झूठ है, बल्कि झारखंड की जनता को गुमराह करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है. झामुमो इन महापुरुषों की विचारधारा पर चलता है और उनके बलिदानों को अपना मार्गदर्शक मानता है. उन्होंने कहा, ‘हमारा पूरा संघर्ष ही उनके सिद्धांतों पर आधारित है. हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि आदिवासी अधिकारों को कुचलने वाले उनके नीति-निर्माता किस मुंह से भगवान बिरसा मुंडा और बाबासाहेब का नाम लेते हैं?’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘भाजपा की ओछी राजनीति जनता समझ चुकी है’

विनोद पांडेय ने आगे कहा कि असल अपमान तो तब होता है, जब संविधान और सामाजिक न्याय की भावना को बार-बार कुचला जाता है. उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा से आग्रह करते हैं कि वे झूठ फैलाने से पहले तथ्यों की जांच कर लें. झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने शहीदों और महापुरुषों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और रहेगा. भाजपा की ओछी राजनीति झारखंड की जनता समझ चुकी है और उचित समय आने पर भाजपा को माकूल जवाब देगी.’

Bjp Attacks Jmm For Photos Of Birsa Munda Sido Kanhu Before Hul Diwas 1
इसी तस्वीर पर भाजपा ने झामुमो पर बोला था हमला.

प्रतुल शाहदेव ने झामुमो पर बोला था हमला

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो की एक सांगठनिक बैठक की तस्वीर जारी करते हुए सत्तारूढ़ दल पर झारखंड के वीर शहीदों और देश के महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया था. साथ ही झामुमो से मांग की थी कि अपने इस कृत्य के लिए वह माफी मांगे. झामुमो प्रवक्ता ने प्रतुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो महापुरुषों का सम्मान करना भाजपा से सीखने के जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें

हूल दिवस की पूर्व संध्या पर बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू की तस्वीर के बहाने BJP ने JMM पर बोला बड़ा हमला

Ranchi Monsoon Update: रांची में हो रही झमाझम बारिश, जानें कब तक मानसून रहेगा मेहरबान

झारखंड के मंत्री ने की घोषणाओं की बारिश- गिरिडीह में खुलेंगे यूनिवर्सिटी, स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज

Kal Ka Mausam: झारखंड में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में होगी भारी से बहुत भारी वर्षा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel