22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : संताल परगना को बंगाल बनाना चाहता है झामुमो : आदित्य साहू

झामुमो पर भाजपा का पलटवार : कहा- राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ते आक्रोश से झामुमो हताश और निराश है.

रांची.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो पूरे संताल परगना को बंगाल बनाना चाहता है और तुष्टीकरण में पश्चिम बंगाल की तरह बर्बाद करना चाहता है. आज संताल के लोग झामुमो के चाल-चरित्र को समझ चुके हैं. अपनी खिसकती जमीन और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ते आक्रोश से झामुमो हताश और निराश है. उन्होंने कहा कि जिन शहीदों के नाम पर राजकीय महोत्सव की बात झामुमो कर रहा है, क्या उसमें शहीद के वंशज का कोई सम्मान नहीं होना चाहिए? क्या शहीद के वंशज अपने पूर्वज की पूजा नहीं कर सकते?

झामुमो सत्ता के मद में डूब चुका है

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार यह कैसी तानाशाही चला रही है, जिसमें शहीदों के वंशजों पर लाठियां बरसायी जाय और आंसू गैस के गोले छोड़े जायें. उन्होंने कहा कि झामुमो अपने कुकृत्यों के बदले माफी न मांग कर उल्टे घटना को सही ठहराने की कोशिश कर रही है. झामुमो सत्ता के मद में डूब चुका है. मानसिक दिवालियापन ऐसा कि उसे सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू प्यादा दिखायी देने लगे. उन्होंने कहा कि झामुमो बताये कि रामेश्वर मुर्मू की हत्या के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कौन हैं? गोपीनाथपुर, गाय बथान में आदिवासी परिवारों के साथ घटी घटना, बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों के हाथों आदिवासी समाज की छिनती जमीन व बढ़ते लव जिहाद और लैंड जिहाद के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कौन हैं?

भाजपा झारखंड को बर्बाद होते नहीं देख सकती

आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो बताये कि किसके संरक्षण में घुसपैठियों के आधार कार्ड, राशन कार्ड व वोटर कार्ड धड़ल्ले से बनाये जा रहे हैं. बंगाल में झामुमो को हूल दिवस मनाने की स्वीकृति ममता बनर्जी सरकार द्वारा नहीं दिये जाने की बात बड़े गर्व से प्रेसवार्ता में बताने वाले झामुमो नेता बतायें कि वे झारखंड को अपमानित होते क्यों देखते रहे? क्यों उनकी हिम्मत ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने की नहीं हुई? उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन भाजपा की कोख से हुआ है. भाजपा झारखंड को बर्बाद होते नहीं देख सकती. भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ उठे जनाक्रोश को दिशा देगी. संताल परगना झामुमो की जागीर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel