22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Exam: 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 को, 834 केंद्रों पर साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी लिखेंगे एग्जाम

JPSC Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं व 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 17 मार्च 2024 को राज्य के 24 जिला में बनाये गये 834 परीक्षा केंद्रों में होगी.

JPSC Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं व 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 17 मार्च 2024 को राज्य के 24 जिला में बनाये गये 834 परीक्षा केंद्रों में होगी. इस परीक्षा में साढ़े तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. रांची में 63491 परीक्षार्थियों के लिए 137 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध किये गये हैं.

दो पाली में होगी JPSC की परीक्षा

पीटी दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक होगी. इसमें सामान्य अध्ययन पेपर वन की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. इसमें सामान्य अध्ययन पेपर टू की परीक्षा होगी. जेपीएससी की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. आवश्यक सुरक्षा जांच के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जायेगा.

  • रांची में 63491 अभ्यर्थियों के लिए 137 केंद्र बनाये गये
  • पहली पाली 10-12 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 2-4 बजे तक
  • परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश

परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर क्या साथ लायें

आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड व अटेंडेंट शीट लेकर आ सकते हैं. इसके अलावा दोनों पाली के लिए अपना दो रंगीन अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के अलावा दो अतिरिक्त अद्यतन फोटोग्राफ साथ लेकर आना है. ओएमआर शीट पर बबल भरने के लिए नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करना होगा. अभ्यर्थी को अपने साथ एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आइ कार्ड आदि लाना होगा.

Also Read : जेपीएससी के तत्कालीन सदस्य और को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर के कहने पर बढ़ाये गये थे 12 लोगों के नंबर

अभ्यर्थी को क्या साथ नहीं लाना है

परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी को अपने साथ कॉपी, किताब या नोट्स, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलकुलेटर, पेजर, चिप या कंप्यूटर को प्रभावित करनेवाला कोई उपकरण लाना वर्जित है. अोएमआर अंासर शीट के निर्धारित जगह से बाहर किसी भी प्रकार की लिखावट/चिह्न करना वर्जित है. नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन के अलावा अन्य रंग के पेन/पेंसिल का प्रयोग करना वर्जित है. बैग, खाना, वाटर बॉटल साथ लाना वर्जित है.

Also Read : JPSC 2024 के लिए बड़ी अपडेट, जानें किस शहर में होगी आपकी परीक्षा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel