22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC कार्यालय के बाहर अभ्यार्थियों का हंगामा, मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग

JPSC Protest : रांची में जेपीएससी कार्यालय के बाहर आज राज्यभर के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी 11वीं और 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि इस तरह रिजल्ट रोके रखने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बीते 9 महीने से आयोग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है.

JPSC Protest : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के बाहर आज (11 अप्रैल) राज्यभर के अभ्यर्थी जुटे. अभ्यर्थी 11वीं और 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी लगातार आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी रिजल्ट में विलंब

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 342 पदों पर भर्ती के लिए बीते वर्ष 2024 में 11वीं और 13वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गयी थी. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद भी रिजल्ट जारी करने में विलंब किया जा रहा है. केवल रिजल्ट ही नहीं बल्कि 14वीं जेपीएससी का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया जा रहा है. फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ), बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ), असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे कई पदों के भी रिजल्ट अब तक जारी नहीं किये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

9 महीने से आश्वासन दे रहा आयोग

आक्रोशित अभ्यार्थियों ने कहा कि इस तरह रिजल्ट रोके रखने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बीते 9 महीने से आयोग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. अभ्यार्थियों ने बताया उन्होंने आयोग के अधिकारियों से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अध्यक्ष के कार्यालय में न हो की बात कह कर मिलने नहीं दिया गया.

अभ्यार्थियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

आयोग के रवैये से अभ्यार्थियों में काफी आक्रोश है. वे आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहें हैं. अभ्यार्थियों ने आयोग को चेतावनी दी है कि अगर रिजल्ट जल्द से जल्द जारी नहीं हुआ तो वे आयोग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड BJP को लगा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, थामा झामुमो का दामन

भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वंशजों से की मुलाकात

आधा झारखंड नहीं जनता सिदो-कान्हू से जुड़े ये रोचक तथ्य, केवल एक भाई से बढ़ा वंश

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel