JSCA Chief Ajay Nath Shahdeo Meets Hemant Soren: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने अपनी पूरी टीम के साथ सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय में जेएससीए के नये अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर), कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य मिहिर प्रितेश तोपनो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी और उत्तम कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की.
जेएससीए के पदाधिकारियों ने सीएम को दी चुनाव की जानकारी
जेएससीए के नये पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेएससीए चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने जेएससीए के सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जेएससीए की नयी टीम पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ झारखंड में क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेगी.
अजय नाथ शाहदेव की टीम ने चुनाव में किया क्लीन स्वीप
झारखंड की राजधानी रांची में 18 मई को हुए जेएससीए के चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की टीम ने क्लीन स्वीप किया था. अजय नाथ शाहदेव को 420 वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसके बेहरा को 213 मत मिले. उपाध्यक्ष के पद पर संजय पांडेय को 381 और नंदू पटेल को 235 वोट मिले. सचिव के पद पर सौरभ तिवारी को 438 और एसबी सिंह को 194 वोट मिले.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ज्वाइंट सेक्रेटरी बने क्रिकेटर शाहबाज नदीम
ज्वाइंट सेक्रेटरी का चुनाव लड़ रहे क्रिकेटर शाहबाज नदीम को 409 और राजू शर्मा को 199 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमिताभ घोष को 402 और सौम्या सेन को 221 वोट मिले. मैनेजिंग कमेटी के 5 सदस्य जीते हैं, जिसमें संजय जैन को 440 वोट मिले. रमेश कुमार को 397, रत्नेश कुमार सिंह को 388, मिहिर प्रितेष तोपनो को 381 और मो परवेज खान को 364 वोट मिले.
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए बनी एसटीएफ, भाजपा पर बरसे विनोद पांडेय, चंपाई ने कही ये बात
Jharkhand Weather Today: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से झारखंड में मौसम हुआ सुहाना