27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 3181 पदों पर ANM की होगी नियुक्ति, कब से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन?

JSSC ANM Recruitment 2025: झारखंड में 3181 पदों (नियमित और बैकलॉग रिक्ति) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की नियुक्ति की जाएगी. इसमें 3020 नियमित तथा 161 पद बैकलॉग रिक्ति के हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 11 अगस्त से लेकर 10 सितंबर की मध्य रात्रि तक एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख की घोषणा की गयी है.

JSSC ANM Recruitment 2025: रांची, राणा प्रताप-झारखंड में 3181 पदों (नियमित और बैकलॉग रिक्ति) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की नियुक्ति की जाएगी. इसमें 3020 नियमित तथा 161 पद बैकलॉग रिक्ति के हैं. बैकलॉग रिक्ति के तहत पश्चिमी सिंहभूम में 09, गिरिडीह में 83, लातेहार में 15, गोड्डा में 13, पलामू में 15, साहिबगंज में 01, दुमका में 12 तथा सरायकेला-खरसावां जिले में 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 11 अगस्त से लेकर 10 सितंबर की मध्य रात्रि तक एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि घोषित की गयी है. अशुद्ध प्रविष्टि में सुधार के लिए 11 से 12 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा.

एक चरण में होगी परीक्षा


जेएसएससी द्वारा ओएमआर आधारित या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी मोड) ली जायेगी. परीक्षा एक चरण में होगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे. लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मेधा सूची में शामिल नहीं होंगे. अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला के लिए 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग (बीसी-2) के लिए 36.5 प्रतिशत और आदिम जनजाति के लिए 30 प्रतिशत अर्हतांक निर्धारित है. संविदा पर कार्यरत कर्मियों के लिए न्यूनतम अर्हतांक का प्रावधान शिथिल रहेगा. मेधा सूची लिखित परीक्षा, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, तकनीकी प्रशिक्षण व संविदा कार्यानुभव के आधार पर तैयार की जायेगी.

जिलावार रिक्त पदों की संख्या


जिला पदों की संख्या
धनबाद 134
सिमडेगा 150
पूर्वी सिंहभूम 172
पश्चिमी सिंहभूम 200
देवघर 92
रांची 245
गिरिडीह 72
बोकारो 130
चतरा 84
पाकुड़ 126
गुमला 203
हजारीबाग 127
कोडरमा 54
लातेहार 60
गोड्डा 122
पलामू 180
साहिबगंज 98
दुमका 214
गढ़वा 131
खूंटी 96
रामगढ़ 63
लोहरदगा 55
सरायकेला-खरसावां 95
जामताड़ा 117

ये भी पढ़ें: झारखंड आदिवासी महोत्सव में फिल्म फेस्टिवल, कवि सम्मेलन और फैशन शो का ले सकेंगे आनंद, ये भी होंगे खास आकर्षण

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel