JSSC CGL Paper Leak | राणा प्रताप: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में आज 26 जून को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर पूर्व में लगायी गयी रोक हाईकोर्ट ने बरकरार रखी. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने प्रकाश कुमार एवं अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी.
महाधिवक्ता राजीव रंजन ने रखा राज्य सरकार का पक्ष
सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने राज्य सरकार का पक्ष रखा. राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद खंडपीठ ने सीजीएल परीक्षा 2023 पर लगायी रोक बरकरार रखी. साथ ही मामले में सुनवाई की अगली तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गयी. जेएसएससी की ओर से संजय पिपरवाल ने पैरवी की.
पेपर लीक मामले में सीआईडी कर रही जांच
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि सीजीएल पेपर लीक मामले में सीआईडी द्वारा जांच जारी है. मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल ही चुकी है. हालांकि कई आरोपी अब भी फरार है.
18 जून को हुई थी सुनवाई
मामले में इससे पूर्व 18 जून को सुनवाई हुई थी, जिसमें सरकार ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसे चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने स्वीकार किया था.
इसे भी पढ़ें
Rain Alert : रांची के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, IMD का येलो अलर्ट, सतर्क रहने की दी सलाह