JSSC CGL Paper Leak: रांची, राणा प्रताप-जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस मामले की सीआईडी जांच जारी है. पेपर लीक का अब तक सबूत नहीं मिला है. यह जांच एक माह में पूरी होगी. इस मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी. रांची में मॉक ड्रिल के कारण झारखंड हाईकोर्ट में दूसरे सत्र की सुनवाई स्थगित कर दी गयी.
तीन आरोपियों के खिलाफ दायर की गयी है चार्जशीट
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने आज बुधवार को मामले की सुनवाई की. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सुनवाई के दौरान बताया कि सीआईडी जांच जारी है. तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गयी है. एक माह में जांच पूरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट जाना है तो, अभी निकलें घर से, 3 बजे के बाद इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित
जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग
झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन के जवाब को देखते हुए खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जून की तिथि निर्धारित की. प्रकाश कुमार एवं अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर कर जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की गयी है.
ये भी पढ़ें: Mock Drill: सायरन बजे तो घबराएं नहीं, रांची के इस इलाके में होगी मॉक ड्रिल, क्या है टाइमिंग? देखें Video
ये भी पढ़ें: PHOTOS: भारत ने पाकिस्तान से लिया पहलगाम हमले का बदला, रांची में जमकर हुई आतिशबाजी
ये भी पढ़ें: Jharkhand Monsoon: झारखंड में कब आ रहा मानसून? 16 दिन पहले पहुंचा अंडमान, IMD का ये है लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: झारखंड में आज से चढ़ने लगेगा पारा, बढ़ेगी परेशानी, इस तारीख को हीट वेव का अलर्ट