JSSC CGL Paper Leak: रांची-जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक के नाम पर उम्मीदवारों से धोखाधड़ी कर धन उगाही करनेवाले गिरोह के आठ आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पांच कुंदन कुमार (ओबरा), रोबिन कुमार (धनबाद), अखिलेश कुमार (सतगांवा), गौरव कुमार (हंटरगंज) , अभिलाश कुमार (गावां, गिरिडीह) आरआरबी आठ गोड्डा के सिपाही हैं, जबकि निवास कुमार राय होमगार्ड और राम निवास राय (जम्होर निवासी, औरंगाबाद) असम राइफल्स का जवान है. जम्होर निवासी आठवां आरोपी कविराज उर्फ मोटू है. वह राम निवास राय का भतीजा है.
21 और 22 सितंबर को हुई थी परीक्षा
एसआईटी के अधिकारियों के अनुसार 21 सितंबर और 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में हुई थी. जांच के दौरान परीक्षा में उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित कर पश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का दृष्टांत सामने आया था. अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला कि परीक्षा के पूर्व एक गिरोह के अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही की गयी थी. जिसके कारण ही प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर अफवाह फैली थी.
मूल प्रश्नपत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले
अभी तक की जांच में सीजीएल परीक्षा के मूल प्रश्नपत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. एसआईटी के अधिकारियों के अनुसार, गिरोह का सरगना गोरखपुर का एक व्यक्ति है. इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है. आरोपियों के मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किये गये हैं. इससे भी ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाएं भरेंगी आत्मनिर्भरता की नयी उड़ान, रांची डीसी का ये है प्लान
ये भी पढ़ें: IPS Transfer & Posting: अनिल पालटा बने नए रेल महानिदेशक, MS भाटिया को मिला ये पद, झारखंड में सात के तबादले