24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JSSC में 39 हजार से अधिक पदों पर अटकी हैं नियुक्ति प्रक्रिया, अभ्यर्थी लगातार कर रहे हैं परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग

JSSC : जेएसएससी के 39 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है. अभ्यर्थी लगातार परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग कर रहे हैं.

रांची : झारखंड में नयी सरकार के गठन हुए तीन माह का समय बीत चुका है. लेकिन अभी भी सरकार ने एग्जाम कैलेंडर जारी नहीं किया. जबकि मुख्यमंत्री ने दोबारा सत्ता संभालने के साथ ही यह घोषणा की थी कि दिसंबर के अंत तक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दी जाएगा. दूसरी तरफ जेपीएससी के 1700 से अधिक पदों नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है. इधर अभ्यर्थी लगातार जेएसएससी के परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने को कहा है. केवल जेएसएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं की बात करें तो 39 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अटकी पड़ी है. इनमें से कई की परीक्षाएं हो चुकी है तो कुछ की परीक्षा होनी अभी भी बाकी है.

कितने पद हैं रिक्त

झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 455 पद
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 930 पद
झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 26001 पद
झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 444 पद
झारखंड पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा- 4919
झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगिता परीक्षा- 510
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 2025 पद
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 583 पद
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 634 पद
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 594 पद
झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 863 पद
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 452 पद
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 690 पद

कई परीक्षाओं की प्रक्रिया अंतिम चरण में

नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की दिशा में जेएसएससी प्रयासरत है. कई परीक्षाओं की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, तो परीक्षाओं का रिजल्ट आना अभी बाकी है. वहीं, सहायक आचार्य व सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 के रिजल्ट प्रकाशन पर न्यायालय से रोक है. हालांकि, आयोग की ओर से इन प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ रिजल्ट का प्रकाशन होना है. इस संबंध में जेएसएससी से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में चल रही प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाना है.

इनपुट : लीजा बाखला

Also Read: डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांसजेंडर की मान्यता की खत्म, सेना में LGBTQ समुदाय के लोगों की भर्ती बंद, जानें आगे क्या होगा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel